अजय मोदी वालपुर
ग्राम वालपुर निरोगी काया अभियान के तहत मैराथन दौड़ एवं योगा का आयोजन हुआ । उक्त दौड़ को हरी झंडी सोंडवा एस. डी. एम. विजय कुमार मण्डलोई ने दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल,नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा, बी.आर.सी. भंगुसिह तोमर,डॉ राकेश मेश्राम,जयपाल खरत,हल्का पटवारी तोमर,ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,कन्या माद्यमिक एवं हायर सेकण्डरी स्कूल स्टाफ सहित बडी संख्या में विद्यार्थी, युवा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त दौड़ कन्या मा. विद्यालय से प्रारंभ हो निचला फलिया चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय परिसर तक आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य जन जागरूकता के लिए इस दौड़ का आयोजन रखा गया था। दौड़ में सम्मिलित युवाओं और अन्य प्रतिभागियों को स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को स्वस्थ्य जीवन और दिनचर्या के बारे में चिकित्सकगण एवं व्यायाम शिक्षकों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। सभी को नियमित व्यायाम, योग, पोष्टिक और संतुलित आहार लेने की जानकारी दी गई। साथ ही निरोगी काया अभियान के तहत हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एस. डी. एम. विजय कुमार मण्डलोई,तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल,नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा, बी.आर.सी. भंगुसिह तोमर,डॉ राकेश मेश्राम,जयपाल खरत, पटवारी तोमर आदि अधिकारी-कर्मचारीगण ने उक्त मैराथन में सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उक्त मैराथन को देखा और सराहा। एस. डी. एम. विजय कुमार मण्डलोई ने योग, पौष्टिक आहार और नियमित दिनचर्या के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य की बात कही। सरपँच जयपाल खरत ने निरोगी काया के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर मैराथन दौड़ में विजेता रहे विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया गया।
)