निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस जिला प्रभारी पाल ने ली बैठक

- Advertisement -

आलीराजपुर। आगामी नगर पालिका एवं नगर पंचायत परिषद चुनाव को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी द्धारा अधिक्रत जिले के प्रभारी हेमंत पाल ने बुधवार को अलीराजपुर, जोबट एवं आजाद नगर का दौरा कर कांग्रेसी नेताओ, पदाधिकारियो व पार्षदो की बैठक ली। बैठक मे निकाय चुनाव व संभावित उम्मीदवारो एवं नेताओ ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर चुनाव लडने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष औमप्रकाष राठौर, षहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। स्थानिय पटेल फार्म हाऊस पर आयोजित बैठक मे प्रभारी हेमंत पाल ने कांग्रेसी नेताओ व कार्यकर्ताओ एवं चुनाव लडने वाले संभावित उम्मीदवारो से राय-षुमारी कर मार्गदर्षन  प्रदान किया। श्री पाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियो व बढती हुई महंगाई व बेरोजगारी ने आमजनो की कमर तोड दी है। भाजपा के राज मे व्यापारी, किसान, आदिवासी, दलित, पिछडा वर्ग सहित अन्य वर्ग के लोग परेषान हो चुका है। आगामी निकाय चुनाव मे कार्यकर्ता एकजुट हो जाए सभी जगह हम परचम लहराएंगे | जिला कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष महेष पटेल ने कहा कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता संगठन को मजबुत करते हुए आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर समंयवय बनाकर चुनाव लडे। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस जिले मे ताकत के साथ निकाय चुनाव मेदान मे उतरेगी। जिले की नगर निकायो मे हम कांग्रेेस की परिषद बनाएंगे।  कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर एवं युवा विधानसभा अध्यक्ष तरुण मडलोई एवं पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली ने पार्टी एकजुटता ओर आपसी सामंजस बनाकर वार्ड चुनाव लडने पर जोर दिया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुरेष सारडा, महिला नेत्री षोभना ओकार, सानी मकरानी, खुर्षिद अली दिवान, राजेंद्र राठौर गुडडु, बारीक कुरैषी, षाबीर बाबा, षुभम श्राफ, राहुल माली, ईकबाल मदनी, सचिन राठौड, राजु मोडिया, राजु बामनिया, सोनु वर्मा, दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, समरथ राठोड, भीमसिंह राठौड, उषान गरासिया, हाजी सिराजुददीन पठान, मेहबुब कुरैषी, अनुप सोमानी, गजेंद्र सोलंकी, केलाष प्रजापत, मोहन प्रजापत पटेल, राहुल भयडिया, मनीष चोहान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।