सिराज बंगड़वाला@खरडू बड़ी
खरडुबडी में कोविड-19 महामारी के चलते करीब चालीस दिन से महाराष्ट्र के नासिक जिला के गांव मंडवार में अपने ससुराल में फंसे लोगों को ई पास के माध्यम से अपने सोनु पिता मनोहरलाल पंचाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चालीस दिन बिताने के बाद आज मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले केरामा ब्लॉक के गांव खरडुबडी पहुंचे । अपने गृह स्थान पहुंचे जहाँ अपने द्वारा पुलिस पशासन को खबर दी गई। इसके बाद पारा चोकी प्रभारी केशवसिह पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के डाँ,के एस डुडवे, लेब टेक्नोलॉजी कलवीश डामोर और सुपरवाइजर रमेश जमरा पहुंचे जहाँ यहाँ पर सभी लोग को टैम्प्रेचर चेककर सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया। जिसका पालन करना बताया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह राजस्थान से दो लोग खरडुबडी पहुंचे थे जिसे भी पारा स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया।
)