साहब ई पास दिलवा दो गुजरात से मेरा परिवार ला सकूं; दो बार कर दिया आवेदन; नहीं मिल रहा ई पास

May

*बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट*

आजाद नगर के ग्राम पंचायत बरझर क्षेत्र के भुरिया फलियां के कनिया भुरिया अपने परिवार को गुजरात राज्य से घर लाने के लिए ई पास के लिए आवेदन करने के बाद भी ई पास की नहीं मिल‌ रही मंजुरी, एक पिता ई पास के लिए जनप्रतिनिधियो तक लगा चुका गुहार पिता परेशान।
बरझर के भुरिया फलिया के कनिया भुरिया अपने परिवार को गुजरात राज्य से लाने के लिए दो बार आनलाईन सेन्टर पर पहुंच ई पास के लिए आवेदन कर चुका है, परन्तु दोनों बार आवेदन पर गोर ना कर ई पास की अनुमति नहीं दि गई, कनिया भुरिया के बेटे बहु बहन सहित आठ लोग गुजरात राज्य मजदुरी करने गये थे। लाक डाउन के चलते वहीं फंस गये। कनिया ने बताया की जहां पर रह रहे हे वहां कोई साधन वह खाने पीने कि व्यवस्था ना होने के चलते परेशान हो रहे हे। साथ ही एक पिता ने अपना दर्द बताते हुते कहा की उन्होंने आठ दिन मे दो बार आनलाईन आवेदन किया परन्तु उनके परिवार को लाने की अनुमति आज तक नहीं मिली। वह चाहता है कि उसे गुजरात राज्य से उसके परिवार को लाने की अनुमति मिल जाय तो वह उसके परिवार को वाहन लेकर ला सकें।