नायब तहसीलदार बन प्रवीण ने किया जिले का नाम रोशन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
कहते है ‘हीरा हमेशा कोयले कीखदान से ही निकलता है’ आज घोषित हुए 2015 एमपीएससी के फाइनल रिजल्ट में आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के प्रवीण पिता फदला ओहरिया निवासी ग्राम थोडसिंधी का चयन नायब तहसीलदार के पद हुआ है, जो इस शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि कहा जा सकता है। वर्तमान में प्रवीण ओहरिया विकास खंड अधिकारी के पद पर अनूपपुर जिले में पदस्थ है। प्रवीण के चयन से ग्राम में जश्न का माहौल है। वही बधाइयों का तांता लगा है। थोड़सिंधी गांव से पहले भी कई युवाओं का चयन अच्छे पदों पर हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.