नाबालिग को खुली छूट : दोपहिया-चारपहिया वाहन चलाकर राहगीरों को कर रहे जख्मी, जिम्मेदार मौन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
[2:15 PM, 12/11/2017] JEE: नानपुर कस्बे में नाबालिग दोपहिया-चारपहिया वाहन सरपट दौड़ाते किसी भी चौराहे, मोहल्लों में नजर आते हैं। यह नाबालिग बच्चे वाहनों को कस्बों के गली-मोहल्लों में स्पीड के चलाते हैं और इस दौरान अभी तक कई राहगीर इन वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो चुके हैं और कई तो राहगीरों को फ्रैक्चर निकला जो गुजरात के अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है। आए दिन नाबालिग किसी न किसी राहगीर को वाहन से जख्मी कर देते है वही खुद भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन इसकी परवाह न तो उनके परिजनों को हैं जो उन्हें वाहन देकर खुलेआम दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं, तो इसकी परवाह जिम्मेदार अमले को भी नहीं है। इसकी का परिणाम कुक्षी से आये वाहन चालक ने ग्राम आली के युवक मडिया पिता बापू को पीछे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उन्हें पैर पर गंभीर चोट लगी वे लहूलुहान हो गए और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह वाहन चालक नाबालिग मारपीट पर उतारू हो गया। ऐसी अनेक घटनाएं हो रही है लेकिन जिम्मेदार ट्रैफिक अमले ने आज तक चालानी कार्रवाई कर ऐसे नाबालिगों पर कार्रवाई नहीं की जिससे उनके हौसले बुलंद है और वह राहगीरों को घायल करने पर आमदा है।
वही ग्राम पंचायत में लगने वाला पशु बाजार मोरासा रोड से हटा कर काजल रानी कर दिया जिससे कई राहगीरों की जान बच जाएगी जिसको ग्राम के सरपंच पत्रकार पंच मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.