पंचों ने सचिव पर लगाया आरोप, बगैर अनुमति के लाखों रुपए फर्जी ठहराव प्रताव पर नकली साइन कर निकाले

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में बगैर पंचों की ग्राम सभाएं प्रस्तावित हो रही है। ग्राम पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से आम जनता की आई सरकारी राशि का भी सद्उपयोग नहीं हो रहा है। इसी मामले में अब पंचाें ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं।

जब से नई ग्राम पंचायत चुनकर आइ्र है तभी से पूरी पंचायत व  पंचों ने ग्राम सभा के प्रस्ताव के रजिस्टर पर साइन ही नहीं किए हैं। पंच प्रवीण शैलेन्द्र चिंटू मनीषा हेमलता रूखमणी माली पूर्व जनपद सदस्य रमेश राजेश मंजुला पटेल महेश साकिर अली फिरोज पठान कलम सिह संदीप लालू आदि पंचों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव सिर्फ गलत काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे द्वारा बगैर अनुमति के लाखों रुपये फर्जी तरीके से ठहराव प्रताव पर नकली साइन कर रुपए निकाल रहा है। गांव में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने के बावजूद फर्जी तरीके से राशियों का दुरुपयोग कर रहा है। पूरी ग्राम पंचायत के पंचों के द्वारा जिस दुकानों के माल मटीरियल के बिल लगाए जा रहे हैं। पंचों ने मांग की कि उसे सार्वजनिक करें नहीं तो पूरी परिषद कलेक्टर से शिकायत करेगी। कई जगह पर वर्षी से सड़के नहीं बनी है। उन जगहों पर कागजो में ही सड़के बना डाली है। जबकि जमीन पर कुछ भी नही है गांव में जगह जगह आदि आदि नालियां टूटी पड़ी गटरों का पानी खुले आम मुख्य मार्गो में सड़कों पर बह रहा है। गन्दगी से बीमारियां का प्रकोप बढ रहा है। गांव का विकास नही होने से आम जनता में आक्रोश बना हुआ है।

अब सचिव का जवाब भी पढ़िए

मामले में जब ग्राम पंचायत सचिव कालू राठौड़ से पूछा गया कि गांव नालियों बनी ही नहीं और उसके नाम के 12 लाख से अधिक की राशि निकालने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा मैं अभी तिरुपति घूमने आया हूं। राशि पाईप के लिए निकाली गई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.