नरसिंहपुर जिले से गुम हुआ युवक मिला, व्यापारियों ने परिजन से संपर्क किया, खुशी-खुशी घर लौटा
जितेंद्र वाणी, नानपुर
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से गुम हुआ युवक नानपुर में मिला। वह करीब छह महीने से घर से लापता था। नानपुर में व्यापारियों ने उससे पूछताछ की तो उसके परिजन का पता चला गया। परिजन नानपुर पहुंचे तो वह खुशी-खुशी उनके साथ चला गया।
