राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकाला विशाल जुलूस

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के तहत सोमवार को विशाल जुलूस निकाला गया। आज सुबह श्री राम मंदिर पर समाज के प्रमुख यजमानों के द्वारा यज्ञ किया गया। यज्ञ के बाद बैंड बाजे डीजे व अन्य नृत्य दलों द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। 

जुलूस श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर राम चौक बस स्टैंड गांधी चौराहे से लेकर बस स्टैंड बड़ चौक होते हुए श्री राम मंदिर पर समापन हुआ। श्री राम मंदिर पर महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें 1008 वालीपुर सरकार योगेश जी महाराज शामिल हुए। पिपलिया धाम से माधव जी महाराज भी बग्गी में बैठे राम लक्ष्मण हनुमान जी और सीता जी के झांकी भी सजाई गई थी। आज इस यात्रा में राजनीतिक दलों के नेतागण भी शामिल हुए। जिसमें क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, दिलीप पटेल, नागर सिंह चौहान, माधव सिंह डावर, राकेश अग्रवाल, मकु परवाल, जिला अध्यक्ष वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, ओच्छबलाल सेठ आदि जनप्रतिनिधी शामिल हुए। अखिल भारतीय वाणी समाज के द्वारा आये हुए अतिथियों को साफा बांध कर शाल श्री फल से  सम्मानित किया गया। इससे पहले जुलूस शुरू होते ही बस स्टैंड पर सेन समाज, जिला कांग्रेस कें कर्यकर्ताओ, माली, राठौर और मुस्लिम समाज, नागवाड़िया परिवार द्वारा स्वागत किया गया।