जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित फाटा डेम में डूेबे छोटू पिता मगन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी फाटा सौलिया फलिया का शव काफी मशक्कत के बाद मिला। दोपहर करीब 2 बजे उसका शव गोताखोरों ने डैम में से निकाला। इसके बाद शव को पीएम के लिए नानपुर ले जाया गया लेकिन नानपुर में पीएम की व्यवस्था नहीं होने के कारण शव को आलीराजपुर भेजा गया। इस दौरान पीएम के कराने के लिए परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
