नानपुर। आलीराजपुर जिले के नानपुर मोरी फलिया निवासी ललिता मौर्य ईडी सुमेरसिंह को मोरी फलिया के जनसेवक अर्जुन मोर्य सज्जन मौर्य मुन्ना मोर्य द्वारा क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल को अवगत करा कर पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता दिलाई गई। जिससे परिजनों में विधायक मुकेश पटेल का आभार माना। युवा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर राशि स्वीकृत की गई।
