पूर्व सरपंच की तीन पत्नियों में से एक बनी सरपंच तो दूसरी पंच

- Advertisement -

नानपुर से जितेंद्र वाणी

एक साथ तीन महिलाओं के साथ फेरे लेकर सुर्खियों में आए ग्राम पंचायत नानपुर के पूर्व सरपंच की पत्नी भी अब सरपंच कहलाएगी। उनकी तीन में से एक पत्नी ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीत लिया है। जबकि दूसरी पत्नी ने पंच का चुनाव जीता है। 

ग्राम पंचातय नानपुर के पूर्व सरपंच समरथ मोर्य ने दो माह पहले एक साथ तीन महिलाओं के साथ फेरे लिए थे। मोर्य पहले से ही इनके साथ रह रहे थे, लेकिन सामाजिक रीति निभाने के लिए उन्होंने फेरे लिए थे। अब उनकी तीन में से एक पत्नी सकरी मोर्य ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीत लिया है। पत्नी की जीत में समरथ ने जीत के लिए रणनीति बनाई। जबकि मेला मोर्य ने गांव के वार्ड क्रमांक 14 से पंच का चुनाव जीता है। इस जीत के बाद सरपंच परिवार उत्साहित है। दोनों पत्नियों ने समरथ मोर्य के साथ पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र लिया। सरपंच सहित इस ग्राम पंचायत में अब पंच के 20 में से 15 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा को यहां बड़ी जीत दिलाने में रणनीतिकार की भूमिका भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश वाणी, पुष्पेंद्र वाणी, हरिओम वाणी, मनीष वाणी, चेतन वाणी, अश्वीन वाणी ने अदा की।

तीन पत्नियों के साथ समरथ मोर्य ( फाइल फोटो)