पुलिस ने ग्राम मोरासा के जंगल में छुपाकर रखी 1 लाख 60 हजार रुपए की अवैध शराब दबिश देकर पकड़ी

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी में दिनांक 23 अप्रैल 2024 को नानपुर पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

एसपी राजेश व्यास ने बताया 23 अप्रैल 2024 को नानपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोरासा के जंगल में अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब संगृहित करके रखी हुई है। मुखबीर से प्राप्त सूचना पर नानपुर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोरासा के जंगल मे पुलिस टीम के द्वारा जंगल की झाड़ियो मे तलाश करते पावर कूल एवं पावर 1000 की 58 पेटीयां छुपाकर रखी होना पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे लेकर आज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक173/2024, धारा 34-2 आबकारी एक्ट कर पंजीबद्ध कर अवैध शराब मात्रा 696 बल्क लीटर कीमती 1,60,080 रूपये की जप्त कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनासिया, सउनि दिनेश आवस्या, सउनि नरसिंह सेंचा,सउनि बाबूलाल गेहलोत, सउनि शान्तिलाल उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 285 मनोज महिकाल आरक्षक 197 धन सिंह कनेल, आरक्षक 394 कांतिलाल सोलंकी आर. 412 छन्नू, आरक्षक 552 भारत आरक्षक 325 केसरसिंह आरक्षक 209 तोलसिंह एवं आरक्षक 0,8 अलावा का सराहनिय योगदान रहा है।

Comments are closed.