नांदुरी तीर्थ जिनालय में शुभमुहूर्त में मूल नायक भगवान नेमीनाथ भगवान का भव्यातिभव्य प्रवेश व प्रतिष्ठा हुई
नानपुर। मंगलकारी निश्राप्रदाता एवं प्रतिष्ठाचार्य गच्छाधिपति धर्मदिवाकर आचार्य श्रीमद्विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी की प्रभावक निश्रा में जिले के नानपुर में प्रसिद्ध श्री नांदुरी तीर्थ का भव्य पंचान्हिका प्रतिष्ठा परमोत्सव शुक्रवार को नांदुरी तीर्थ में मुख्य प्रतिष्ठा महोत्सव शुभमूहूर्त में सम्पन्न हुआ। मूल नायक भगवान नेमीनाथ, पार्श्वनाथ, महावीर स्वामी, गणधर गौतम स्वामी, पुंडरिक स्वामी, सुधर्मा स्वामी तथा गुरूदेव राजेन्द्रसूरीश्वर जी, यतीन्द्रसूरीश्वरी और पूण्य सम्राट जयन्तसेन सूरीश्वरी जी की प्रतिमा का जिनालय के अंदर विराजित की गई। भव्यातिभव्य प्रवेश व प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार के साथ की गई। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के पश्चात श्रावक श्राविकाओं पर पुष्पवर्षा की गई। इसके बाद अष्ठोतरी 108 पूजा हुई और मंदिरजी को दर्शनार्थियों के लिए खोला गया। देर शाम तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक मुकेश पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला भी पहुंचे।


 
						 
			