खबर का असर: पानी को बचाने फाटा डैम की नहर बंद की, लेकिन पेड़ काटने के मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई

जितेंद्र वाणी नानपुर

आलीराजपुर जिले की आजाद जोबट परियोजना फाटा डेम से व्यर्थ बह रहे पानी को बचाने के लिए विभाग ने नहर बंद कर दी है। इसे लेकर दो दिन पहले अलीराजपुर लाइव ने खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और नहर बंद की।

दरअसल, नानपुर के फाटा डेम में नहर की पाल धंस रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर अभी तक जाके नहीं देखा। विभाग के ईई उपाध्याय ने कहा था कि जब तक फाटा रेस्ट हाउस की समिति हमें नही कहेगी तब तक हम कैसे मान ले की नहर धंस रही है। अलिराजपुर लाईव टीम में मुद्दा बनाकर खबर लगाई तो कल दोपहर को नहर बंद की गई है क्यो की मार्च माह के आधा महीना बीत जाने के बाद भी नहर में पानी चालू था। फाटा डेम में जल स्थर भी कम था उसके बावजूद सिर्फ ऑफिसों से चल रही करोड़ो की योजना को प्रकाशित की गई तो ताबड़ तोड़ 18 मार्च को 3 बजे नहर को बंद किया गया। ताकि ग्रामीणों को आने वाले समय मे गर्मियों में पानी की किल्लत न होगी क्यो की अलिराजपुर जिले में इस डेम के माध्यम से पानी सप्लाई होता है।

हालांकि फाटा रेस्ट हाउस में हरे भरे पेड़ो को काटने के मामले मे अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है।

Comments are closed.