इस टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, मिली पुरस्कार राशि

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

क्रिकेट के सीजन में लगातार ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। इसी कड़ी में वास्कल फाटा डेम रेस्ट हाउस में विगत 30 तारीख से क्रिकेट टूर्नामेंट किया गया था। जिसका प्रथम पुरस्कार 21,000 विधायक मुकेश पटेल, द्वितीय पुरुस्कार मेहरसिंह चौहान सरपंच फाटा (वास्कल) द्वारा 11,000 प्रदान किए गए। पुरस्कार के साथ आदिवासी संस्कृति की प्रतीक तीर कमान, गोफन, फालिया, किसान गुड्डी वाली फ्रेम प्रदान की गई। टूर्नामेंट में 20 टीमो ने भाग लिया। जिसमे डही, लोहारी, जोबट, कुक्षी, नानपुर, अलीराजपुर सहित आसपास के ग्रामीण टीमो ने भाग लिया। अंतिम राउंड में  क्वार्टर फायनल कस्बा जोबट के मध्य खेला गया। जिसमें लोहारी ने जीत हासिल की। उसके बाद सेमीफाइनल में रोमांचक मुक़ाबले में जोबट को हराकर लोहारी ने फायनल में प्रवेश किया। वही दूसरे सेमीफायनल में जयस वास्कल और फाटा -2 के मध्य रोमांचक मैच हुआ। जिसमें वास्कल जयस ने जीतकर फायनल में प्रवेश किया। फायनल मुकाबले में लोहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 35 रन ही बना पाई। जायस वास्कल ने 6 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल जीत लिया। मेन ऑफ द सीरीज-रवि पाटीदार लोहारी को स्व०राकेश भंवर की स्मृति में नितेश अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया। इस दौरान विधायक मुकेश पटेल भी शामिल हुए और पुरस्कार बांटे। द्वितीय पुरुस्कार-मेहरसिंह चौहान द्वारा उपस्थित होकर दिया। इस दौरान गुलाब पटेल, अजमेर बघेल, प्रकाश मौर्य, मुकेश बघेल, रितेश अलावा, सचिन, विकास, यश सहित समिति सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने ग्राउंड का निरीक्षण कर मैदान को समतलीकरण करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.