नानपुर में सवारियों को लेकर ड्राइवर-क्लीनर में मारपीट बनी नियति, जिम्मेदार मौन

0

320अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज सुबह स्कूल तिराहे पर समय को लेकर दो बस के ड्राइवरो व क्लीनर के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों के बीच लात-घुसे चलने लगे। खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर नानपुर बस है इसलिए बसे यहां से होकर गुजरती है और कुछ बस संचालन समय पर नहीं होने पर विवाद और मारपीट की नौबत तक आ जाना अब आम बात है। गौरतलब है कि नानपुर में बस स्टैंड है लेकिन बसे सिर्फ चौराहे पर ही रुककर व सवारियां बैठा कर निकल जाती है और बस स्टैंड पर नहीं जाती है जिससे यहां खड़ी सवारियों को बसों में बैठाने को लेकर विवाद होते हैं। वही समीप ही कन्या स्कूल है मारपीट व झगड़ों के शोरगुल से वे भी परेशान दिखाई देते हैं। इसी के साथ बसों में पहले यहां पहुंचने की होड़ लगी रहती है जिससे बस ड्राइवर बसों को तेज रफ्तार के साथ चलाते हैं, किसी भी दिन यहां कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है वह यहां से नदारद रहते हैं और ट्रैफिक पुलिस का जिम्मा यहां खड़े रहने वाले एजेंट चला रहे हैं जिसका नतीजा यहां आज विवाद के मारपीट हुई। वही बसे बस स्टैंड पर नहीं जाने व नानपुर के चौराहे पर बीच रोड पर रोककर सवारियां बैठाने को लेकर ग्रामरक्षा समिति ने पुलिस का इस ओर ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन जिम्मेदार है कि उन्हें इन सब बात से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.