नवविवाहिता पहुंची थाने, पति पर करवाया दहे प्रताडऩा का मामला दर्ज

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

जिले में आर्थिक रूप से अग्रणी व मेघनगर के आसपास शहर,ग्रामो में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी मिसाल बना चुके नायक समाज के रिटायर्ड फौजी हाडा परिवार के लड़के पर उसकी पत्नी ने जो खच्चाटोड़ी के नायक समाज की बेटी है.. ने मेघनगर थाने में दहेज प्रताड़ना की भादवि धारा 498 ए का केस पति पर दर्ज करवाया है।पीड़िता की शिकायत पर मेघनगर थाना पुलिस ने मेघनगर के समीप माल टोडी के किशनपुरी निवासी आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, दहेज प्रताड़ना, मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी शादी माल टोडी हाड़ा परिवार के युवक से 30 अप्रैल 2018 को धूमधाम से की थी। शादी में वर पक्ष की मांग पर मेरे परिवार द्वारा 140 ग्राम सोना और लगभग एक लाख नगदी व एक लाख रुपये का घरेलू सामान दिया गया था। शादी के कुछ महीने तो सब कुछ ठीक चला। लेकिन इसके बाद दहेज की मांग को लेकर आरोपित ने मेरे साथ दहेज में कार मांगने की बात को लेकर मारपीट करना शुरू कर दी। मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाने लगा। आरोपित द्वारा दहेज के लिए पीड़िता को भद्दे कमेंट करना एवं इसमें आरोपित के माता-पिता मुझ पर किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर बात करने एवं चरित्र हीनता के कई का आरोप लगाते हुए आरोपि साथ देने लगे। मानसिक प्रताड़ना की वजह में बहुत डिप्रेशन में चली गई थी। पीड़ित लड़की ने रिपोर्ट में यह भी लिखवाया कि लड़का अक्सर रात को मेरे सोने के 1 या 2 बजे बाद घर में आता था एवं मेरे देर आने की शिकायत पर अक्सर वह सुबह मेरे से मारपीट करता था साथी मुझे भी लड़के के चरित्र पर शंका थी इसलिए पति की नौकरी इंदौर होने पर मैंने उनके साथ रहने का फैसला किया लेकिन कुछ ही दिनों बाद मुझे मारपीट पर इंदौर से मेरे घर भगा दिया गया जिसके बाद लगातार मुझसे लड़के के माता-पिता लड़के एवं उनके परिजनों द्वारा दहेज की मांग की गई। मेरे ससुराल वालों ने मुझे सिर्फ एक साड़ी पहने घर से धक्के मार कर मायके मेरे पिता के घर खच्चाटोड़ी भगा दिया जिसका बाद मेने मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती आरती चराटे को आप बीती बता कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

लड़के पक्ष का कहना है बेबुनियाद है सारे आरोप

उक्त मामले को लेकर लड़के के परिवार से जब चर्चा की गई तो उनका कहना है। जिसका पिता फौज में नौकरी करके आए और जो बेटा पढ़ा लिखा कर आर्थिक रूप से संपन्न हो व किसी अच्छे पोस्ट पर फाइनेंस की कंपनी पर काम कर रहा हो वह ऐसी हरकत नही कर सकता।वेस हर व्यक्ति अपनी नोकरी धंधे के लिए बाहर कमाने के लिए जाता था। लड़की का कहना था कि मुझे भी मेरे पति के साथ जहां वह नौकरी करते हैं वहां जाना है लड़का बजाजा आलियांज कंपनी में कार्य करता था जिसकी सैलरी भी इतनी ज्यादा नहीं थी वह लड़की का खर्चा वाहन करे और वहाँ रह पाए ना ही प्रायवेट कंपनी की ओर से ऐसी कोई सुविधा जिससे वह अपनी पत्नी को इंदौर में नहीं रख सकता था। इसलिए लड़का अक्सर छुट्टी मिलने पर घर आ जाया करता था। लड़की को यह बात पसंद नहीं थी शादी हुए मात्र कुछ 14 महीने हुए व ओर दूर रहते है। 3 माह पूर्व हम दोनों परिवारों ने लड़का और लड़की को आपस समझाया था। लड़की के कहने पर 8 जुलाई को इंदौर से लड़का नौकरी भी छोड़ चुका था व लड़की को दिल्ली में किसी काम को निपटा कर आकर साथ रहने की बात भी हो चुकी थी फिर लड़की ने इस तरह की झूठी रिपोर्ट में थाना मेघनगर में लिखाई जो समझ के परे है। फिलहाल मेघनगर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना अधिनियम 498 में मामला पंजीबद्ध कर लड़के की तलाश जारी कर दी है और हर विषय पर सूक्ष्म जांच कर विवेचना की जा रही है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.