नवगज वली रेमतुल्लाह अलैह के उर्स में सूफी कव्वालों ने बांधा समां

0

फिरोज खान, बबलू, अलीराजपुर
हजरत नवगंज वली रेहमतुल्लाह अलैह व सय्यद अहमद बाबा के उर्स मौके पर उस कमेटी व हुसैनी मस्जिद से नवगज बाबा के आस्तान पर चादर शरीफ समाज के श्रद्धालुओं ने मुख्य मार्ग से बस स्टैंड होते हुए मजार शरीफ पर पहुंची जहां आस्ताने पर चादर शरीफ पेश कर फातेहा के बाद लंगर का कायक्रम देर शाम तक चला।

सूफी संत की मौजूदगी में कव्वाल जुनैद सुल्तान ने किया कलाम पेश
साथ ही कुआ चौक पर कव्वाली की महफिल रखी गई, जहां उसमान बाबा सोनगिरी, अशफाक बाबा कारंटा शरीफ, रसुल बाबा, रजाक बाबा, इरफान बाबा की मौजूदगी मे फनकार कव्वाल उप्र जुनैद सुल्तानी ने कलाम पेश करते हुये कहा की अली मौला, अली मौला, हुसैन वाले हथेली पर जान रखते है। साथ ही सुलतानी ने दूसरा कलाम पेश करते हुए कहा कि की छोड सारी दुनिया को चल मदीने चलते है। मुस्तुफा गुलामों की किस्मते बदलते है।

कव्वाल ने विधायक को सुनाया शेर
साथ ही क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया को शेर सुनाते हुये कव्वाल जुनैद ने कहा कि हमारे चोट पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा बहने नहीं होगी तो राखी कौन बांधेगा।

कव्वाल अजीम ने कहा तेरी सरकार गिर न जाए कही
देश के मशहूर फनकार कव्वाल अजीम नाजा ने कलाम पेश करते हुये कहा कि मुहम्मद सा कोई नहीं, साथ ही अजीम ने शेर पेश करते हुये कहा की खुद ही गिर जाएगा। नफरत से गिराने वाला हे लहू मुझ से मुहब्बत घराने वाला तेरी पुरखों की अमानत है। यह जन्नत सा वतन मेरा जूता भी कराची नहीं जाने वाला साथ ही अजीन ने कहा कि तेज तलवार गिरना जाये कही। ऐ मेरे मजहब पर उंगलिया न उठा, तेरी सरकार ना गिर न जाये कही जैसे शेर से जायरीनों का दिल जीत लिया। विधायक कलावती भूरिया ने अपनी तरफ से पांच-पांच हजार रुपए का नजराना कव्वाल अजीम नाजा व जुनैद सुल्तानी को दिए। इंशा की नमाज के बाद प्रारंभ हुई कव्वाली का प्रोगाम सुबह तक चलता रहा ओर कव्वालो ने आखरी सलाम पढ कर खत्म की । सवेरेे दरगाह शरीब पर कुल की फातिया शरीफ मे कव्वाली सलीम अल्ताफ ने महफिल मे एक से एक कलाम पेश किए, जिससे श्रद्धालुओं ने कव्वालों को नजराने की बौछार लगा दी।

यह थे मौजूद , इन शहरों से पहुंचे उर्स में
क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया, नारायण अरोडा, थाना प्रभारी केलाश बारिया, भूपेंद्र चौहान, कपिल सोनी, राजेश जायसवाल, सहित बोहरा समाज, हिन्दु समाजजन सहित जोबट, खट्टाली, नानपुर, आलीराजपुर,आंबुआ, बरझर, उदयगढ़, रानापुर, झाबुआ, इन्दौर, दाहोद, छोटा उदयपुर सहित बडी संख्या मे उर्स मे भाग लेकर कव्वाली का लुत्फे उठाया।

उर्स कमेटी ने अतिथियों का किया स्वागत –
उस कमेटी की तरफ से इकबाल भाई मकरानी, गनी भाई मकरानी, इशाक भाई मकरानी व इनायत खान ने कलावती भुरिया, नारायण अरोडा व भुपेन्द चौहान का शॉल -श्रीफल व गुलदस्ते से स्वागत किया । उर्स कमेटी के डाक्टर रियाज शेख, अमजद खान, आसीफ मकरानी, मुशीर शेख, लियाकत पठान, सलमान बाबा व सभी सदस्यो का सहित पुलिस विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.