नगर में कोरना में एक दर्जन और मामले , नगर के 150 लोगों को बुधवार के दिन में लगा वैक्सीन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। कल जहां नगर में 15 कोरोना मामले दर्ज हुए थे वही आज फिर से एक दर्जन यानी 12 और कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि नगर में अब तक कुल 12143 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 691 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, एवं नगर में अभी कुल 39 कोरोना मामले एक्टिव हैं, जिनमें से बीते 2 दिनों में ही 27 मामले सामने आए हैं, कोरोना मरीजों में अधिकांश मामले एक ही परिवार के चार से पांच सदस्यों को संक्रमित करने के पाए गए हैं। कोरना के बढ़ते मामले देखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है थांदला हॉस्पिटल पर आज 150 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, तो वही अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 400 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। ज्ञात हो बीते 1 सप्ताह से सिविल हॉस्पिटल थांदला में वह यहां से लगे समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सिंग खत्म हो चुका था। बुधवार को वैक्सीन आते ही पूरे अंचल में 557 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। B.M.O. अनिल राठौड़ ने आमजन से अपील करी है की समस्त दुकानदार मास्को का उपयोग अवश्य करें बाजार में आते जाते समय मास्क अवश्य लगाएं, साथ ही दुकान में पहुंचने वाले समस्त ग्राहकों को भी मास्क लगवाएं।