नगर में एक्टिव केसों की संख्या 5, वैक्सीनेशन पहुंचा 4000 के करीब

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला – कोरोना संक्रमण के इस दूसरे दौर में थांदला नगर में आज फिर दो कोरोना मामले दर्ज हुए। कोरोना टेस्टिंग प्रभारी डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि नगर में अभी कुल 5 एक्टिव पेशेंट है। जिनमें से दो बुधवार को एवं एक मामला मंगलवार को दर्ज किया गया था। साथ ही दो कोरोना मरीज नेगेटिव भी हुए हैं।

वैक्सीनेशन 4000 के करीब

पुलिस प्रशासन द्वारा सायरन बजाकर एवं नगर परिषद द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर आमजन को मास्को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वही वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है, बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि अब तक कुल 3989 लोगों को वैक्सीनेशन का प्रथम डोज़ लग चुका है, जिनमें से 2308 लोग नगर के एवं अंचल के सीनियर सिटीजन है, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर हैं। वैक्सीनेशन का दूसरा डोज़ भी 1214 लोगों को लग चुका है। अंचल के 14 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथी अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाए एवं वैक्सीनेशन के वेस्ट को रोका जाए इस पर भी प्रयास किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के इसी दौर में आज नगर के सबसे अधिक उम्र के वयोवृद्ध 108 वर्षीय गेंदालाल शाह ने वैक्सीन का पहला डोज़ आज शासकीय अस्पताल पहुच कर लगवाया। साथ ही सभी नागरिकों से टीका लगाने की भी अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.