धार्मिक कार्यक्रम: अगर आपके जीवन में धैर्य है तो आप में राम है…

0

शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली पेटलावद के रूपगढ़ रोड़ स्थित श्री हनुमान मंदिर के पास स्थित गुरुकुल एकेडमी में 22 जनवरी को अवधपुरी में होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विद्यालय में राम मंदिर निर्माण के ऊपर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम शरणम् पेटलावद समिति के अध्यक्ष श्री समरथ जी गुर्जर पेटलावद थे, वही विशेष अतिथि के रूप में कार सेवक श्री आजाद जी गुगलिया थे । कार्यक्रम में बड़ा राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री निलेश जी सामवेदी विद्यालय समिति के सदस्य श्री मनीष जी पटवा राम जन्मभूमि अभियान के प्रकाश जी प्रजापत,विकास जी जोशी,शुभम जी पंवार, संदीप जी भायल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। विशेष अतिथि श्री आजाद जी गुगलिया ने संबोधन करते हुए बच्चो को बताया कि किस तरह से दिसंबर 1992 में कार सेवकों ने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए राम लला की ओर रुख किया पुलिस की लाठियों और गोलीबारी के बावजूद भी कार सेवकों का जोश कम नहीं हुआ । उन्होंने बताया की कई राष्ट्र भक्तों के बलिदान से इस मंदिर का निर्माण हुआ । वहीं विद्यालय के संचालक श्री आकाश जी चौहान ने बच्चों को प्रभु श्री राम के जीवन के एक से बढ़कर एक रोचक किस्से सुनाए जिससे पूरा माहौल राममय हो गया । उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आपके जीवन में धैर्य है तो आप में राम है ,आपके मन में दया की भावना है तो आप में राम है, आपके जीवन में विनम्रता है तो आप में राम है, उन्होंने शरद कोठारी और राम कोठारी का भी जिक्र करते हुए बताया की उन्होंने जान की परवाह ना करते हुए भगवा ध्वज को गिरने नहीं दिया और रामलला के लिए अपने प्राणों का दान दिया। वहीं प्राचार्य श्री अतुल जी मेहता ने बच्चों को राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया और प्रतिदिन बच्चों से 22 जनवरी तक राम के जीवन के बारे में एक रोचक कथा लाने को कहा । इस अवसर पर कार सेवक श्री आजाद जी गुगलिया को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। ओर विद्यालय के बच्चों को श्री राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा की पुस्तक का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.