धर्मांतरण को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने दिया आवेदन, धर्मांतरण कराने वाले पर केस दर्ज करने की मांग

May

आलीराजपुर। हिंदू युवा जनजाति संगठन ने धर्मांतरण को लेकर थाना प्रभारी आलीराजपुर के नाम आवेदन दिया। उन्होंने धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदू युवा जनजाति संगठन के सदस्यों ने बताया सेमल पार्टी के खेल परिसर मैदान के पीछे ईसाई मिशनरी द्वारा रविवार के दिन हमारे आदिवासी भोले भाले को लालच देकर धर्मांतरण किया जाता है। वहां पहुंचकर हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर ने चंगाई सभा को रोका और वहां की कुछ आदिवासी भाइयों से एसडीओपी मैडम कुछ कथन लिए हैं। आवेदन में मामले में एक्शन लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने विलसन नामक पादरी पर अवैध धर्मांतरण का केस दर्ज करने की मांग की। हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जो भी दोषी हो उन पर अवैध धर्मांतरण  केस दर्ज हो।

मामले में हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान का कहना है कि  हम प्रशासन को कई बार ऐसे मामले हमने अवगत करा रखे पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई बहुत जल्द धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू युवा जनजाति संगठन बड़ा एक्शन लेगा उसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।

हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर जिलाध्यक्ष रोशन पचाया का कहना है कि ऐसे कई मामले को लेकर कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया पर अभी तक कोई एक्शन नहीं और दिन प्रतिदिन हमारे भोले भाले आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है इस पर संगठन बहुत जल्द एक्शन लेगा ।

सामाजिक कार्यकर्ता- कादुसिंह  डुडवे का कहना है कि आदिवासियों का आए दिन धर्मांतरण होते जा रहा और धीरे-धीरे आदिवासी समाज की संस्कृति रीति रिवाज खत्म होते जा रही है। जिसमें हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डुडवे, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मंडलोई, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डोडवे, जिला प्रवक्ता सुरेश जी सस्तिया जिला उपाध्यक्ष मगन चौहान, सुरपाल चौगड,  पप्पू चौहान, अमर सिंह चौहान,  राहुल चौहान व समस्त हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।