दोनों भाई मिलकर कर रहे हैं जिले का विकास : नागरसिंह चौहान

- Advertisement -

img-20161116-wa0038unnamed अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान(बबलू) की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर की एक करोड़ रुपए की लागत से विकास निधि से निर्मित नगर पंचायत का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व नगर पंचायत आजादनगर की अध्यक्ष निर्मला डावर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान व जोबट विधायक माधौसिंह डावर मौजूद थे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने कहा कि छोटी से नगर पंचायत में इतने अच्छे भवन का लोकार्पण व नगर का विकास हो रहा है। जिले के दोनों विधायक के ये प्रयास से आज गांव शहर में विकास की कोई कमी नहीं आ रही है। अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष का सीधा जुड़ाव नगर की जनता से होता है। आज जब से नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बैठा है आजाद नगर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। पहले आजाद के नाम पर मेला नहीं लगता था अब हर साल मेला लग रहा है। हम दोनों भाई अपनी अपनी विधानसभा का नहीं बल्कि दोनों मिलकर पूरे जिले में विकाय कार्य किए हैं। आज जिले की आम्बुआ जैसे छोटे कस्बे में हम दोनों ने मिलकर 25 करोड़ रुपए कन्या शिक्षा परिषद बनवाने के लिए मंजूर करवा दिए हैं। वहीं यहां का बस स्टैंड का निर्माण भी शीघ्र पूरा हो जाएगा। इस दौरान विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि जो कल्पना चंद्रशेखर आजाद ने की थी उसे हमें साकार करने का मौका मिला, इसी के तहत आजाद नगर विकास की ओर अग्रसर है। हम ने भाबरा का नाम चंद्रशेखर आजाद नगर करने के लिए आन्दोलन किए और आज भाबरा का नाम चंद्रशेखर आजाद नगर है। आज झाबुआ-अलीराजपुर जिले की सात नगर पंचायतों में सबसे शानदार भवन आज आजाद ननर की जनता को समर्पित है। विधायक डावर ने कहा कि एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बस स्टैंड को स्वीकृति मिल चुकी है जिसके लिए 25 लाख रुपे आ गए हैं, जल्द ही काम चालू हो जाएगा। वही नगर में हथनी नदी का पानी लाने की योजना 19 करोड़ की थी जो मंजूर हो चुकी है, जिसके टेंडर भी निकल गए हैं, ताकी आजाद नगर के जनता को दो दिन में मिलने वाला पानी प्रतिदिन मिले। इसी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से नगर विकास किाय जा रहा है। इस मौके पर सीएमओ मुबारक खान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जैना अहड़वाल, चंदूलाल जायसवाल, नंदू चौहान, शब्बीर शेख पटवारी, मदन डावर, अजय जायसवाल, निर्मल जायसवाल, पंकज जायसवाल, अब्बासी अली, हुजेफा अली, भुरू आरामशीन, डॉक्टर किरीट, राजू मारू, कुका नलवाया, पार्षद समेत बड़ी संख्या में नगर की जनता मौजूद थी।