[भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल
पिटोल से 5 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर बने टूल लेन रोड पर पांच का नाका में शाम 6:30 बजे आज फिर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया परंतु कोई जनहानि नहीं हुई ।मौके की नजाकत को देखते हुए चालक और परिचालक फरार हो गए नेशनल हाईवे पर इसी स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं हो ना आम हो गया है। यह गैस का टैंकर क्रमांक gj06 एयू 2878 जो कि गुजरात से जबलपुर जा रहा था अचानक पांच के नाका में घाट पर असंतुलित होकर पलट गया जैसे ही टैंकर पलटा पलटने की सूचना पिटोल चौकी को मिली। पिटोल पुलिस चौकी स्टॉप तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और गेल इंडिया लिमिटेड गैस कंप्रेसर स्टेशन पर सूचना देकर तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी मंगाई और गेल इंडिया लिमिटेड के सीनियर लीडिंग फायरमैन अंजन हांडी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए परंतु आज इस टैंकर में गैस लीकेज नहीं होने से दोनों तरफ का आवागमन चालू है अगर गैस लीकेज हो जाती तो हाईवे पर गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।
)