दुकानदारों को प्रशासनिक टीम ने समझाइश देकर आयुर्वेद काढ़ा पिलाया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज रविवार को दुकाने खुलने से व्यापारियों ने व प्रसाशन ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए समझाइश दी व प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद का काढ़ा भी लोगो को दे रहे है। वही नानपुर के बाजार खुलने से बाहरी जिले के कुक्षी व अन्य दुकानदारो के द्वारा दुकाने खोलने आये कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारियों से थाना प्रभारी मोहन डावर ने विनती कर दुकाने न खोलने का कहा व सभी व्यापारियों ने आये तो पर प्रशासन को साथ देते हुए दुकाने नही खोली बताया जाता है कि यह दुकानदार धार जिले के कुक्षी में पाये जाने वाले मरीजो के आस पास में ही रहते है वही कुछ समझदार दुकान दारो ने 12 बजे ही दुकाने सवेकछित बन्द कर अपने घरों में चल गए।
थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर सेजगाव में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से नानपुर नगर से खरीददारी करने से परेशानी आई थी उससे कुछ दिनों के लिए पूरा नगर लॉकडाउन कर दिया था आज मार्केट खुलने से बाहरी व्यापारियों को कटेन्ट एरिया के न होने पर ही दुकाने खोलने का आदेश है जो भी व्यापारी प्रणाम पत्र लाएंगे उन्हे खोलने दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.