दुकानदारों के सड़क पर अतिक्रमण करने व बीचो-बीच खड़े वाहनों ने बढ़ाई राहगीरों की मुश्किले

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया

दिन पे दिन झाबुआ रोड, राजगढ़ रोड, रायपुरिया-सारंगी मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है वाहन मालिक अपनी मर्जी अनुसार जहां देखो वहां पर अपने वाहन खड़े कर चले जाते हैं जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रायपुरिया सारंगी मार्ग की हालत तो यह है कि आमने सामने वह आ ना जाए के सड़क पर जाम लग जाता है। वहीं सड़क के दोनों ओर बची हुई जगह पर दुकानदारों ने अपना सामान रख देते हैं उसके बाद कुछ जगह बची हुई वहां पर मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं इन्हें कोई रोकने वाला कोई नहीं है। अब वाहन चालक और राहगीर कहां से निकले यह विचारणीय प्रश्न है, जबकि दुकानदारों ने जबरन शासकीय रोड पर कब्जा जमा कर अपना सामान रख दिया है और उनके सामने से कोई वाहन या राहगीर टकरा जाता है दुकानदार विवाद करने लगते हैं, जबकि वे रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे हैं। वहीं नवागत डीएसपी पूजा शर्मा से ग्रामीण जन उम्मीद लगाए हुए हैं कि बदहाल ट्राफिक व्यवस्था में अब सुधार आएगा। यही हालत फोर व्हीलर वाहन मालिकों की भी स्थिति रहती है शाम के समय जब स्कूल के छात्र-छात्राओं की छुट्टी होती है तो चौराहे पर हुजूम लग जाता है छात्र छात्राओं को डर सा लगा रहता है कहीं उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना भविष्य में न जाए। जिम्मेदार ट्रैफिक अमले को चाहिए कि अब वे रोड के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों व रोड के दोनों साइडों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।
)