दाहोद में 40 ग्राम पंचायतों के चुनाव में जीत पर उम्मीदवारों ने निकाला विजय जुलूस

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
दाहोद में 40 ग्राम पंचायत के चुनाव गत 4 फरवरी को संपन्न हुआ था। दाहोद जिल्हे की ग्राम पंचायत सरपंच पद के 168 उम्मीदवार एवं वार्ड मेम्बर के 919 उम्मीदवार ने चुनाव के मैदान में अपना भाग्य को आजमाया। सरपंच एवं मेंबर के चुनाव जीतते पर उम्मीदवारों ने शहर में डीजे और ढोल के साथ जुलूस निकाला गया। रविवार को दाहोद तहसील में 11 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के 51 उम्मीदवार एवं 230 मेंबर के उम्मीदवार के बीच चुनाव हुआ था। आज दाहोद टेक्निकल स्कूल में मतगणना हुई इस दौरान बड़ी मात्रा में शहरवासी मौजूद थे।। जैसे-जैसे सरपंच के विजेताओं के नाम की घोषणा हुई ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान शहर डी ढोल व नगाड़ों के साथ विजेता सरपंचों का विजय जुलूस निकाला। दाहोद तहसील में विजेता सरपंच रवाणीखेड़ा मेंताबेन किकाभाई निनामा, बोरडी इनामी में जयसिंह मानसिंह भूरिया, बोरडी सरकारी में भावनाबेन शैलेष भाई रोझ, गलालिया वार्ड में हर्षद वालचंद निनामा, तणसिया रेखाबेन सामाजी भाभोर, गडोई में मंजुला रमेश हठीला, रेटीया में सेजल बेन विजय, मावि नवागाम में मोहनभाई कालू भाई संगाडा वीजागढ में झालू भाई, नाजु भाई पलाश,धामरडा में उषा राजू नलवाया, डोकी में कुमुद राजसिंग बारिया विजेता हुऐ। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। शांतिपूर्ण हुई मतदान पर प्रशासन का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.