दाहोद नगर पालिका की त्रैमासिक जनरल मीटिंग में पालिका के करोबारी अध्यक्ष ने 69902304 रुपये का पुरान्त वाला बजट किया पेश

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद नगर पालिका की त्रिमासिक जनरल मीटिंग में 17 कामों की विरोध पक्ष के विरोध के बीच बहाली दी गई और 69902307 रुपए का पुरातवाला बजेट पेश किया गया। दाहोद नगर पालिका की त्रिमासिक जनरल मीटिंग आज दोपहर 12.30 बजे गोविन्द नगर में स्थित अटल ग्रंथालय के सभाखंड में पिछली सभा के प्रोसिडिग को बहाली देने के बाद 17 जितने कामों को कई बाधा और विरोध के बीच बहाली दी गई ओर 2018-19 के वर्ष का अजमायशी बजट पेश किया गया था। इस बजट मे ओपन गटर तथा गटर क्रॉसिंग के लिये 50 लाख रुपए, रोड दुरुस्तीकरण के लिये 80 लाख रुपए, निर्मल शौचालय के लिये 80 लाख रुपए, रोड को सुधारने के लिए 30 लाख रुपए, शहरी गरीबों के विकास के लिये 50 लाख रुपए, आइएचएसडीपी योजना के लिये 2करोड़ 40 लाख रुपए, आंगनबाड़ी योजना के लिए 1करोड 48 लाख रुपए, यूडीपी 78 योजना के लिए 1 करोड रुपए, यूडीपी 88 योजना के लिए 4 करोड 14वें नाणापंच के लिये 30 करोड रुपये, मनोरंजन कर ग्रांट हेतु 1करोड रुपए तथा जिला आयोजन की ग्रांट के लिए 50 लाख रुपये की आय ओर खर्च का आंकलन किया गया। यानी पालिका के सन् 2017-18 के वार्षिक रुपये 34131200 की अनुमानित आय होने वाली है, जिसमे बची सिल्लक 373025304 रुपये मिलाने से कुल 714337304 होती है, जिसके सामने पालिका के अलग अलग विभागो मे रकम के बंटवारे तथा कामों को अग्रिमता देते हुये रुए 644435000 के खर्च का अनुमान लगाया गया है अनुमानिकत पत्र मे आय और खर्च की सम्भावनाओं को ध्यान मे रखते हुये 69902304 रुपये का पुरातवाला अनुमानित पत्र पालिका के कारोबारी अध्यक्ष प्रशान्त देसाई ने पेश किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.