दशहरा मैदान के पास बनेगा रेलवे का सब स्टेशन

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल
आलीराजपुर नगरवासियों के लिए एक खुश खबरी है, की उनकी बहुप्रतीक्षित मांग प्रस्ताव को रेल्वे विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए आलीराजपुर के समीप उमराली रोड़ पर दशहरा मैदान के समीप रेलवे का छोटा सब स्टेशन बनाने पर सहमति प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है, इस बाबद जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर के नागरिकों ने समय समय पर पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य नारायण भाई राठवा और क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया को ज्ञापन सौप कर आलीराजपुर बस स्टेंड के पास दशहरा मैदान पर रेल्वे स्टापेज का छोटा सब स्टेशन बंनाने की मांग की थी। श्री राठवा और श्री भूरिया ने अपने स्तर से रेलवे विभाग और बोर्ड को पत्र लिख कर इस मांग को पूरा करने हेतु निर्देश दिए थे। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने भी आलिराजपुरवासियों की इस मांग को जायज माना और इस हेतु अपनी सहमति जताई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सोमवार को आलीराजपुर प्रवास पर आये क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने बताया कि हाल ही में रेल्वे बोर्ड की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें आलीराजपुर के समीप दशहरा मैदान पर रेलवे का छोटा सब स्टेशन बनाये जाने के रास्ते साफ हो गए है। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।समय,धन और सुरक्षा की दृष्टि से यह सौगात नगरवासियों के हित में रहेगी। आपने बताया कि छोटा उदयपुर से धार रेलवे लाइन का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही भी लगभग पूर्ण होती जा रही है।रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया है, कि जुलाई 18 के अंत तक छोटाउदेपुर से आलीराजपुर तक रेल सम्भवतः चालू हो जायेगी। श्री भूरिया ने बताया कि आलीराजपुर के क्षेत्रवासियों को रेलवे की सुविधा जल्द से जल्द दिलाने हेतु उनके स्तर से कड़े सक्रीय प्रयास किये जा रहे हैं। उनकी पहली प्राथमिकता है, कि नगरवासियों को रेलवे की सुविधा शीघ्र नसीब हो। दशहरा मैदान के समीप रेलवे का छोटा सब स्टेशन बनाये जाने सम्बन्धी मांग पूरी होने पर महेश पटेल सहित, जिला अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, मुकेश पटेल, राधेश्याम डी माहेश्वरी,ओम् सेठ राठौर, जवाहर कोठारी, जकिरसेठ बोहरा, अनिल थेपड़िया, भूरसिंह डावर, राजेंद्र पटेल, सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, कमरू अजनार, मनीष मामा, राहुल परिहार आदि कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री भूरिया और श्री राठवा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.