थाने में ऊर्जा हेल्पडेस्क के शुभारंभ में बोली डेस्क प्रभारी रूकमणी अहिरवार- चिंता ना करें हम हैं ना आपकी सुरक्षा में है

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
महिला संबंधी शिकायतों में चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान कर तत्काल न्याय दिलाने हेतु राज्य शासन की मंशानुसार झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के सभी 9 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। साथ ही मेघनगर थाना परिसर में भी ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी कैलाश चौहान एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारी रुकमणी अहिरवार महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी मौजूद रहे। ऊर्जा हेल्पडेस्क को लेकर कलेक्टर सिह व पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के प्रकरणों में तत्काल राहत पहुंचाने हेतु सभी संबंधित विभागों के मध्य आपसी सामांजस्य अच्छा रखें। ऊर्जा हेल्प डेस्क स्थापित किये है। सभी विभागए पुलिस विभाग के सम्पर्क में रहें।सभी अधिकारियों के पास एक-दूसरे विभाग के अधिकारी के दूरभाष नम्बर हो। जिससे जरूरत पडऩे पर जानकारी ली जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने में चिन्हित विभागों की सक्रिय भूमिका रहें। उन्होंने कहा कि चाईल्ड हेल्पलाईन भी बालिकाओं से संबंधी प्रकरण गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क को सूचित कर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शिकायतों में सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर चिकित्सकीय एवं विधिक परामर्श संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पीडि़ता को तत्काल न्याय मिल सकें।हेल्प डेस्क के माध्यम से निराश्रित बालिकाओं को आवास सुविधा प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी।मेघनगर डेस्क संचालक ने यजीसी नम्बर7049140389 भी जारी किया। जहां महिला संबंधित कोई भी शिकायत आप उक्त नंबर पर मदद मांग सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.