थांदला की नेचुरल गोल्ड के कर्ताधर्ताओं पर 420 का आरोप, एसडीएम ने दर्ज करवाई एफआईआर, विस्तार से पढि़ए पूरा मामला
चंद्रभानसिंह भदौरिया@चीफ एडिटर
झाबुआ जिले के थांदला में स्थित नेचुरल गोल्ड पल्स एंड फ्लोर मिल के प्रबंधकों के खिलाफ आज थांदला पुलिस थाने पर थांदला एसडीएम जुवानसिंह बघेल ने 420 का आरोप लगाते हुए अपराध क्रमांक 371 के तहत धारा 420, 409/34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में फर्म के प्रबंधक अली हुसैन बोहरा पिता गुलाम अली बोहरा, लोकेश गादिया पिता कनकमल गादिया, मुनीरा बोहरा अली पति अब्बास बोहरा, मोहम्मद बोहरा पिता अब्बास बोहरा, मुस्तमसीर बोहरा पिता अली हुसैन बोहरा, ओजेफा बोहरापिता अली हुसैन बोहरा, संजय व्होरा जैन पिता चम्पालाल व्होरा, रजनीकांत लोढ़ा पिता रूपचंद लोढ़ा एवं श्रेणिक कुमार दिया कनकमल गादिया सभी निवासी थांदला नामजद किए गए हैं।
एफआईआर के साथ ही नौ में सात प्रबंधकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इनमें लोकेश गादिया एवं मुनीरा बोहरा की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
पढि़ए क्या आरोप लगाए गए एफआईआर में-

