तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना व बाइबिल महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

केथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च  प्रांगण में तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना व बाइबिल महोत्सव का  शुभारम्भ हुआ।इस दौरान साधना समारोह के मुख्य प्रवचक फादर बॉबी  वी सी डिवाइन रिट्रीट सेंटर मणिपुर ने प्रथम दिन अपने प्रवचन में कहा हम इस आध्यामिक साधना द्वारा ईश्वरीय  राज्य के बारे में शिक्षा प्राप्त करेंगे और रोगी ईश्वर की अनुभूति प्राप्त कर आध्यात्मिक व शारीरिक चंगाई प्राप्त करेंगे।प्रभु येशु ने हमे प्रेम शांति आनंद दया सहानुभूति  व सत्य प्रदान किया यही हमारे व्यवहार व कार्यों में आना चाहिए  और यही हमारी पहचान  होनी चाहिए।इसी से हमारे प्रभु येसु की जीत है।उन्होंने शैतान और उनके कार्यों को बताते हुए कहा अगर हम सत्य को छोड़ झूठ को अपनाते हैं तो वहां येसु की हारऔर शैतान की जीत है इसी प्रकार प्रेम के बदले घृणा  शांति के बदले लड़ाई झगड़े बैर वैमनस्य  रखते हैं तो वहां येशु की हार व शैतान की जीत होगी।  अगर हम ईश्वर के बताए नियमो पर चलते रहेंगे तब हमें ईश्वर वही देगा जो हमारे हित के लिये आवश्यक होगा। मिस्सा पूजा के दौरान बिशप डॉ बसील भुरिया ने कहा कि आध्यात्मिक साधना का अर्थ है हम और अधिक ईश्वर के नजदीक जाएं। ईश्वर के बारे में आत्मसात करें। इससे पूर्व फादर राजू मैथयू  व थांदला चर्च संचालक फादर कसमीर ने फादर बॉबी वी सी तथा दल के सदस्य अशोक भाई व बहन एलिज़ाबेथ का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.