ढाई महीने बाद गाँव लोटे सरपंच की दबंगई ; पंचायत भवन से सभी को बाहर कर जडा ताला

May

झाबुआ Live के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठोर की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

 
पेटलावद जनपद की सबसे चर्चित ग्राम पंचायत सेमलिया मे नया ही कारनामा सामने आया है पिछले एक वर्षौ से भी अधिक समय से भष्ट्राचार को लेकर पंचायत के पंच और उपसंरपच सहित ग्रामीण कई बार कलेक्टर के दरवाजे पर दस्तक दे चुके है ! ग्राम मे कई मुलभुत गंभीर समस्याएं है ! पेयजल समस्या ग्राम मे गंभीर रूप से बनी हुई है! पिछले दो माह से भी अधिक समय से संरपच ग्राम मे नही था !  पंरतु जैसी ही संरपच भंवरसिंह आज ग्राम मे आया आरोप है कि वह नशे मे धुत था और ग्राम पंचायत कार्यालय ने शासकीय कार्य कर रहा सचिव दयाराम गवली और पंचायत के कर्मचारियों सहित ग्रामीणो को कार्यालय को से बहार निकालते हुए ताला जड़ दिया और कहां अब पंचायत मे मत आना मेरी मर्जी से ही पंचायत खुलेगी!

क्या कहते है सचिव—–
संरपच महोदय पंचायत मे आये और मुझे बहार निकलने को कहां !
मे बाहर आ गया फिर संरपच ने पंचायत पर ताला लगा दिया ! संरपच महोदय ने कहां अब पंचायत मत खोलना ! मेरी मर्जी से खुलेगी!  वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया है —-दयाराम गवली सचिव ग्राम पंचायत सेमलिया

संरपच को ऐसा अधिकार नही है ! संरपच ने ताला बंदी की है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी —-
महेन्द्र कुमार घनघोरिया सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद