तीन दिनी जीवन उत्सव शिविर शुक्रवार से

0

झाबुआ। स्वास्थ्य, समृद्धि एवं खुशी के रहस्य को जानने के लिए प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज इश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय जीवन उत्सव शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से स्थानीय ऑफिसर्स कॉलोनी में किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अतिथि के यशवंत भंडारी, नीरजसिंह राठौर, जयेन्द्र बैरागी, अध्यक्ष नीरज गादिया, शरत शास्त्री, राकेश त्रिवेदी, परहित संस्था से अर्चना राठौर, विश्व ब्रहा्राण महासंघ से अजय रामावत, ब्रहा्रकुमारी ज्योति दीदी एवं जयंती दीदी द्वारा उपस्थित होकर भूमिपूजन किया गया। विधि-विधान से 7 शिवलिंगजी की आकृति बनाकर ओमशांति के मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। पश्चात् श्रीफल बदारकर भूमिपूजन की विधि संपन्न की गई।
आमंत्रण-पत्र का किया विमोचन

 फोटो 7-: आमंत्रण-पत्र का विमोचन करते अतिथि।
 आमंत्रण-पत्र का विमोचन करते अतिथि।

उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में पधारने के आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्राकुमारी संस्था से जुड़े डॉ. जीएस त्रिवेदी, किरण दीदी, ज्योति पाठक, प्रतापसिंह सिक्का, संजय जैन, दौलत गोलानी, रमेश भाई, सुभाष यादव, व्यास, पाठक सहित अन्य भ्राता एवं दीदी उपस्थित थी। आयोजन को लेकर अब तक करीब 2 हजार लोगों का पंजीयन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है।
ये होगा कार्यक्रम
1 अप्रैल को शाम 7 बजे शिविर का शुुभारंभ होगा। पश्चात् प्रथम सत्र आरंभ होगा। द्वितीय सत्र 2 अप्रैल को प्रात: 6 से 8 बजे एवं शाम 7 से 9 बजे तथा तृतीय सत्र 3 अप्रैल को प्रात: 6 से 8 एवं शाम 7 से 9 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में गिनीज वल्र्ड रेकार्ड होल्डर प्रो. बीके ईव्ही गिरीश स्वस्थ्य, खुश एवं समृद्धिपूर्ण रहने गुर सिखाएंगे।
निकाली गई निवेदन यात्रा
आयोजन को लेकर शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी से निवेदन यात्रा भी निकाली गई। जिसमें आगे वाहन पर एलाउंस के माध्यम से षहरवासियों को उक्त कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसके पीछे ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े भ्राता एवं बहने चल रही थी यह निवेदन यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन पुन: आयोजनस्थल पर हुआ। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने की अपील शहरवासियों से ब्रहमाकुमारीज संस्था के समस्त भ्राता एवं बहनों द्वारा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.