ताड़ी के पेड़ पर चढक़र ताड़ी सेवन करना पड़ा महंगा, नशे की हालत में 30 फीट ऊंचे ताड़ से गिरकर युवक घायल

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
आंबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम झोरा में एक ग्रामीण ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारते समय नशे की हालत में होने के कारण संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे आ गिरा जिस कारण उसे जख्मी हालत में डायल 100 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंबुआ से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र झोरा में 26 मई की देर शाम एक ग्रामीण खूम सिंह पिता दूरलिया बघेल 48 अपने खेत में गगनचुंबी ताड (लगभग 25 से 30 फीट ऊंचा) पर ताड़ी उतारने चढ़ा ताड़ी रस को मटकी में एकत्र करने के बाद ऊपर बैठकर ही ताड़ी पीने से वह नशे के आगोश में चला गया। ऊंचाई पर होने से ठंडी हवा के कारण भी नशा जब अधिक चढऩे लगा तो वह नीचे उतरने का प्रयास करते समय संतुलन खो बैठा और ऊपर से सीधा नीचे जमीन पर आ गिर। शोर शराबा होने पर किसी ने मोबाइल से डायल 100 को सूचना दी जिस पर डायल 100 घायल अवस्था में लेकर आंबुआ पहुंची। गौरतलब है कि आंबुआ में शाम 6 बजे बाद कोई भी चिकित्सक नहीं रहता है। ड्यूटी पर नर्स या वार्ड व्याप होते हैं जो कि मरीजों या घायलों का इलाज नहीं कर सकते हैं कई बार प्रथम उपचार तक नहीं हो पाता है और उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया जाता है इस घटना में घायल खूम सिंह को भी जिला अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है इलाज जारी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.