तहसील भवन का काम प्रारंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष

0

जितेंद्र राठौड़@झकनावदा

वर्षों से लंबित पड़ी झकनावदा क्षेत्र कि करीब 4 दर्जन पंचायतों के ग्रामीणों की मांग नवीन तहसील भवन झकनावदा के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ किया गया जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

नही लगाना पडेगा पेटलावद का चक्कर
तहसील भवन बनने से ग्रामीणों को पेटलावद का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और तहसील संबंधी सभी कार्य झकनावदा में ही होंगे जिससे ग्रामीणों को पैसे और समय दोनों की बचत होगी पहले छोटे-छोटे कामों के लिए पेटलावद के चक्कर काटने पड़ते थे।
गत दिनों प्रभारी मंत्री ने किया था उद्घाटन
गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल और विधायक वाल सिंह मेडा ने तहसील भवन का भूमि पूजन किया था ।वरिष्ठ नेता प्रदीपसिह तारखेडी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा,  युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, युवा नेता परीक्षित सिंह, शांतिलाल बर्फा , प्रभु दयाल लछेटा, दीपक राठौड़, कन्हैयालाल बर्फा, राधेलाल वसुनिया, चित्तू सरपंच , सरपंच बालू मेडा , कालु सरपंच जौनपुर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य चालू होने पर हर्ष व्यक्त किया है।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.