डोलग्यारस महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु बैठक संपन्न

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस पर्व 2 सितंबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और पर्व को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण होने जा रही है। पर्व की तैयारी को लेकर ढोल ग्यारस महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा चारभुजा मंदिर प्रांगण में बैठक रखी गई थी। इसके पूर्व हरि सत्संग समिति खट्टाली द्वारा व माहेश्वरी समाज खट्टाली द्वारा पूर्व में बैठक संपन्न की गई थी। जिसमें समितियों के सदस्यों द्वारा पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने हेतु बैठक में बिजली व्यवस्था शुद्ध पेयजल, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था वह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी के साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे वह बाहर से आए पैदल यात्रियों की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक श्रद्धालु आने की अपेक्षा है क्योंकि 2 सितंबर अवकाश वाला दिन है इसके चलते अधिक से अधिक श्रद्धालु चारभुजा नाथ के दर्शन करेंगे। महोत्सव में छोटा उदयपुर, जोबट, नानपुर तथा अलीराजपुर से प्रतिवर्ष पैदल यात्री आते हैं। इस वर्ष भी अधिक से अधिक संख्या में पैदल यात्री आने की संभावना है। बाहर से आए पैदल यात्रियों के लिए फरियाली खिचड़ी प्रसादी स्वरूप रखी गई है। बैठक में उपस्थित सदस्य मदन लड्ढा, दिलीप परवाल, संजय परवाल, ओम प्रकाश लड्ढा, संजय नगवाडिया, शुभम मेहता, जयप्रकाश परवाल, मुकेश मालानी, विनोद परवाल, मफ़त परवाल, संदीप परवाल, गौरव परवाल, राजू परवाल, मुकेश लड्ढा, गोविंद लड्ढा, प्रशांत अगाल, मनोज लढ्ढा, मुकेश राठौड़, गौरव राठौड़ आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.