टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्ट हैकर जोबट ने खिताब अपने नाम किया

0

बड़ी खट्टाली । बड़ी खट्टाली में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसके पहले सेमि-फाइनल मुकाबला बीटीआई अलीराजपुर व हार्ट हैकर जोबट के बीच खेला गया। जिसमें हार्ट हैकर जोबट ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 103 रनों के लक्ष्य बीटीआई अलीराजपुर को दिया। जवाबी बल्लेबाजी में बीटीआई अलीराजपुर कुछ खास नही कर पाई व हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद फाइनल मुकाबला हार्ट हैकर क्रिकेट क्लब जोबट व चारभुजा क्रिकेट क्लब खट्टाली के बीच खेला गया। जिसमे पहले हार्ट हैकर जोबट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हार्ट हैकर की ओर से आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए शाहिद ने सबसे अधिक 44 रन बनाकर निर्धारित 8 अवरो में 104 रनों का लक्ष्य चारभुजा क्रिकेट क्लब बड़ी खट्टाली को दिया। जिसमें चारभुजा क्रिकेट क्लब की ओर से सुरेश किराड़ ने एक ओवर में 3 विकेट चटका दिए। जवाब में चारभुजा क्रिकेट क्लब बड़ी खट्टाली ने बलेबाजी करते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाज तथा रमेश मंडलोई ने 20 व लल्ला मसानिया के 26 रनों के सहयोग से चारभुजा खट्टाली ने निर्धारीत 8 अवरों में मात्र 80 रन ही बना पाई। जिसके कारण हार्ट हैकर जोबट ने 24 रनों से मैच जीत लिया।

जिसमे विजेता हार्ट हैकर जोबट की टीम को सुमेरसिंह (दादा) अजनार की और से 21,000 रूपये तथा उपविजेता चारभुजा क्रिकेट क्लब खट्टाली की टीम को श्री चेनसिंह डावर की ओर से 11,111 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। जिसमे फाइनल मैच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन शाहिद हार्ट हैकर जोबट, मेन ऑफ द सीरीज प्रदीप हार्ट हैकर जोबट, बेस्ट गेंदबाज सुरेश किराड़ बड़ी खट्टाली, व बेस्ट अंपायर महेश भुरिया, विजय हरवाल को अन्य शील्ड व पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मेहता, विजय मालवी, डॉ मगन डुडवे, जहूर खत्री, सुरेंद्र मायड़ा, छगन कलेश, मुकेश राठौड़, महेश भुरिया, रमेश मंडलोई, श्याम परवाल, प्रतीक परवाल, नितिन वर्मा, नवीन वर्मा, संतोष राठड़िया, विजय हरवाल, रोमिल जैन, प्रविण मसानिया, रवि चौहान, शनि चौहान, शाहरुख, शोएब बाबा तथा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.