टीकाकरण अभियान सक्रियता से, स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास एवं शिक्षकगण काफ़ी सक्रिय

0


विजय मालवी बड़ी खट्टाली………

ग्राम बड़ी खट्टाली में जोबट अनुविभाग के एस डी एम श्यामविर सिंह नरवरिया के निर्देश एवं अथक प्रयासों से  टीकाकरण अभियान काफ़ी तीव्र गति से चल रहा हे। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डा.के .सी गेहलोत ने बताया की ग्राम बड़ी खट्टाली के बाज़ार फलियाँ में प्रथम डोज़ के शेष 112 चिन्हित व्यक्ति थे जिसमें से आज 54 लोगों को डोज़ लगा दिया हे अब बाज़ार फलिए में चिन्हित 58 शेष हे जोकी 2 दिन में लगा दिए जावेंगे।
डॉ. गेहलोत ने बाताया की ग्राम बड़ी खट्टाली के ग्रामीण अंचलो में विभिन्न फलियों में प्रथम डोज़ के 200 लोग शेष हैं। उन्हें शीघ्र ही वेक्सिन लगा दी जावेगी डॉ. गेहलोत ने बताया की वेक्सिन की दूसरी डोज़ लगाने का काम भी जारी है। जेसे जेसे स्वास्थ केंद्र पर लोग आ रहे हे उन्हें नियम अनुसार द्वितीय डोज़ लगाया जा रहा हे जोबट अनुविभाग के एस डी एम ने निर्देश दिए हे की शीघ्र ही प्रथम डोज़ का कार्य पूर्ण कर द्वितीय डोज़ लगवाए जावे उक्त कार्य में स्वास्थ विभाग महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता एवम जिन जिन शिक्षकों की ड्यूटियाँ लगी हे वे काफ़ी सक्रिय होकर इस कार्य को कर रहे हे शीघ्र ही शेष बचे हुए व्यक्तियों को टिका करण करवाकर शत प्रतिशत करवाने का लक्ष्य हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.