झिरी प्राचीन मंदिर बाबा बगासिया के भोंगर्या पर्व पर उमड़ा जनसैलाब

0

डॉ. सरफराज खान, उमरकोट

झिरी प्राचीन मंदिर बाबा बगासिया महाराज की पावन भूमि पर ऐतिहासिक भगोरिया मेला में जगह जगह से आए सैलानियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। पुलिस प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा और जिला आयुष विभाग से उमरकोट चिकित्सालय भी वही अपनी सेवाएं दी। ग्रामीणों ने झूले चकरी एव व्यापार का खूब आनंद लिया। हर साल से इस वर्ष अंतिम मेला होने के कारण बडी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिए एव पूजा अर्चना भी की आये अतिथियो का स्वगत साफा बांधकर किया। इस अवसर पर  मुकेश महाराज ,अकमालसिंह मालू डामोर जिला जनपद सदस्य, चितरंजन सिंह उमरकोट,ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कालूसिंह बिलवाल ,पूर्व फारेस्ट एस डी ओ सुरसिंह डामोर ,बाँधु सिंह वास्केल सरपंच झिरी,पूर्व सरपंच मुन्ना भूरिया ,मोहन डामोर सरपंच उमरकोट,प्रेमसिंह भूरिया सरपंच,मवड़ी ,लालू सरपंच , बाबा बगासिया समिति नजरू भूरिया,बहादुर डामोर,एहमद बलोच चाचा जी,पूर्व जनपद कलावती बेन मेड़ा,रत्न वास्केल ,सागर मंत्री, तड़वी पटेल मौजूद थे उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सचिव दुबेसिंह भूरिया ने दी

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.