झाबुआ / अलीराजपुर लाइव ” political ” डेस्क
अब लगभग यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस दिग्गज ” कांतिलाल भूरिया ” एंव भाजपा दिग्गज स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की विधायक बेटी ” निर्मला भूरिया” के बीच आगामी रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे मुकाबला होना है मुकाबला अब तक के इतिहास का सबसे कोडा मुकाबला होने के आसार है ।
3 नंवबर को हो सकता है ” शक्ति प्रदर्शन ”
आगामी 3 नंवबर को झाबुआ मे भाजपा ओर कांग्रेस के बीच शक्ति प्रदर्शन हो सकता है सूत्रो के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने कैबिनेट सहयोगीयो एव भाजपा संगठन के आला नेताओ के साथ नामांकन रैली मे शिरकत करेंगे । जनसभा भी प्रस्तावित है वही कांग्रेस भी कांतिलाल भूरिया की नामांकन रैली आयोजित कर रही है जिसमे 10 जनपथ कमलनाथ, मोहन प्रकाश , ज्योतिरादित्य सिंधिया , पचौरी , अरुण यादव , मीनाक्षी नटराजन एव जीतु पटवारी जैसे नेता शामिल हो सकते है ओर दोनो ही दल हजारो की भीड जुटा सकते है । गौरतलब है कि 4 नंवबर नामांकन की अंतिम तिथि है ओर दोनो दलो को अपने कार्यकर्ताओ का आत्म विश्वास बढाने के लिए यह शक्ति प्रदर्शन जरुरी है ।