झाबुआ-आलीराजपुर जिले में कहर बरपा रहा कोरोना; आलीराजपुर जिले में 7 तो झाबुआ जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव …

May

विपुल पांचाल/फिरोज खान@ झाबुआ-आलीराजपुर Live …
झाबुआ-आलीराजपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद यहां पर कोरोना मरीज हर दिन लगातार बढ़ रहे हैं। हर आयुवर्ग के लोग इस बीमारी के गिरफ्त में आ रहे हैं।
आज रात आई कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट में आलीराजपुर जिले में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है। इसमें 3 रिपीट है यानी पहले से पॉजिटिव है। आज 7 नए पेशेंट सामने आए है। इसी के साथ झाबुआ जिले में 3 नए कोरोना के केस सामने आए है।
लगातार जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा हर किसी के लिए चिंता का विषय है।
झाबुआ Live की सभी दोनों जिलेवासियों से अपील है कि हर व्यक्ति को यह समझाना होगा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण तभी संभव है जब हम और आप नियमों का पालन करेंगे। नियम तोड़ेंगे तो यह वायरस को और फैलाने में मदद करेगा। डॉक्टर इलाज कर सकता है, मगर कोरोना को समाज से खत्म करने का इलाज सिर्फ लोगों के पास ही है, इसलिए नियमो का पालन करे।