झाडिय़ों से निकलकर भागा तेंदुआ, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

0

बरझर से इरसाद ख़ान की रिपोर्ट

बरझर से तीन किलो मीटर दूर महेन्द्र पंचायत के रणखेतर‌ फलिए में किसान लालजी के खेत में झाडीयो के बीच खेत में काम कर रहे किसान को सबेरे तेंदुआ दिखाई दिया था । जिसकी सुचना पर वन विभाग अधिकारीयो को पहुंची वे से ही वन अमले की टीम को लाव-लश्कर व संसाधन के साथ तेंदुआ को पकड़ने या वहां से जंगल की ओर भगाने के लिए टीम पहुंचाई गई । जिसे वन अमले ने झाडीयो से बाहर निकल ने का इन्तजार किया । करिब एक घंटे बाद तेंदुआ झाडीयो से निकल कर जंगल की ओर भाग गया । डिप्टी रेंजर के एस बारिया ने बताया की तेंदुआ झाडीयो से निकल कर जंगल की भाग गया है । उसके पद चिन्हों खेत में देखे गए हैं पद चिन्ह देखने पर तेंदुआ शावक नजर आ रहा है । किसी को हानी नहीं पोहचा है व झाडीयो से निकल कर जंगल की ओर तेजी से भाग गया है । ग्रामीणो को भी सतर्क रहने को कहा गया । वहीं डीप्टी रेंजर ने ग्रामीणों व चोकीदारो की मोजुदगी में पंचनामा बनाया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.