विरेंद्र बसेर, घुघरी
16 जनवरी की मध्य रात्रि में रतलाम रोड से लगे ग्राम मोर तक भगवान श्रीराम के चित्र लगे केशरिया रंग के झंडे जलाकर माहौल धार्मिक भावना को आहत करने वाले 5 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। इनमें से चार बाल अपचारी है है जबकि एक बालिग आरोपी है।
