झंडे जलाने के मामले में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया, इनमें चार नाबालिग, एक बालिक को जेल भेजा

May

विरेंद्र बसेर, घुघरी 

16 जनवरी की मध्य रात्रि में रतलाम रोड से लगे ग्राम मोर तक भगवान श्रीराम के चित्र लगे केशरिया रंग के झंडे जलाकर माहौल धार्मिक भावना को आहत करने वाले 5 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। इनमें से चार बाल अपचारी है है जबकि एक बालिग आरोपी है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पुंजा पिता रमेश गामड़।

विरेन्द्रसिंह पिता प्रतापसिंह राठौर निवासी ग्राम मोर की रिपोर्ट पर से थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 38/2024 धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कर्व एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी करवड उप निरीक्षक राजाराम भगोरे के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। इस मामले में चार बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है वहीं एक बालिग पुंजा पिता रमेश गामड़ को पेटलावद न्यायालय में पेश किया, उसे जेल भेज दिया गया है।