जोबट मे खिला ” ब्रम्हकमल” , दो घंटे मे मुरझाया

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ ” जोबट से पारससिंह” live

IMG-20150926-WA0001

अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे मे कल रात 10 बजे के आसपास डा आराम पटेल के आवास पर ” एक ब्रम्हकमल खिला । जिसे देखने के लिए बडी संख्या मे भीड जुट गयी । डा पटेल के परिसर मे लगे पौधे मे यह खिला है गौरतलब है कि ब्रम्ह कमल काफी खुशबुदार होकर कई सालो मे खिलता है ओर महज दो से ढाई घंटे मे पुनः कली बन जाता है । रात्रि 12 बजे के आसपास यह ब्रम्ह कमल पुनः कली मे तब्दील हो गया ।

IMG-20150926-WA0003

यह है ब्रम्ह कमल के बारे मे किवदंती 

IMG-20150926-WA0002

ब्रम्हकमल एक ऐसा पुष्प है जो सभी देवी देवताओं को अत्यन्त प्रिय है इसीलिए इसका बैदिक महत्त्व है .  केवल एक रात को ही खिलने वाला यह पुष्प शायद इन्ही गुणों के कारण दुर्लभ है . शरद पूर्णिमा को ब्रम्हकमल के पुष्प से लक्ष्मी जी की पूजा करने से श्री लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है . कहा जाता है कि जब राम रावण का युद्ध चल रहा था और युद्ध काफी लंबा खिचने से श्री राम काफी दुखी हो गए . रीछ जामबंत ने श्री राम को जगतजननी का अनुष्ठान करने की सलाह दी . भगवान प्रभु श्री राम ने प्रत्येक आहुति में समिधा के रूप में एक ब्रम्हकमल पुष्प अर्पित किया . जब अन्तिम ब्रम्हकमल बचता है तो जगतजननी उसे स्वयं उठा लेती है . प्रभु श्रीराम जब अन्तिम पुष्प नही पाते है तो अनुष्ठान भंग होने की आशंका से उनका मन खिन्न हो जाता है . तभी भगवान श्रीराम को याद आता है कि उन्हें उनकी माँ राजीवलोचन कहकर संबोधित करती है . भगवान श्री राम ने ब्रम्हकमल के स्थान पर अपने नेत्र अर्पित करने के लिए जब कटार उठाते है तभी माँ जगतजननी वहां प्रगट हो जाती है और श्री राम को विजयी भावः का आशीर्वाद देती है . शरद पूर्णिमा के रात्रि को इस दुर्लभ पुष्प को देखकर कई लोग सारी रात काट देते है ।