जोबट उपचुनाव का असर: पुलिस ने पकड़ी लाखो रुपये की अवैध शराब; आरोपी भी धराये …

0

अलीराजपुर दिनांक 21 अक्‍टूबर 2021
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा जोबट उप चुनाव निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्‍वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही है। चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्‍ती से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। इसी तारतम्‍य में जिले के थाना अलीराजपुर, चांदपुर, जोबट एवं उदयगढ क्षैत्रान्‍तर्गत बडी मात्रा में शराब जप्‍त की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है।
1- थाना अलीराजपुर पुलिस को अवैध शराब परिवहन होनें की सूचना पर पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये वाहन की घेराबन्‍दी की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप दीपा की चौकी में पुलिस के द्वारा संदेही वाहन होंडा सिटी कार एमपी20सीए4488 को रोककर चालक आरोपी चिमन ऊर्फ चिमु पिता ईडलसिंह 25 साल, निवासी दीपा की चौकी से सख्‍ती से पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई, वाहन एवं वाहन की डिक्‍की में से बीयर की लगभग 52 पेटीया मिली। पुलिस के द्वारा तत्‍काल घटनास्‍थल पर से अवैध शराब की पेटीयां व परिवहन में प्रयुक्‍त होण्‍डा सिटी कार कीमती 5 लाख रू0 की विधिवत जप्‍त कर आरोपी चिमन ऊर्फ चिमु पिता ईडलसिंह 25 साल, निवासी दीपा की चौकी को गिरफतार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
2- थाना चांदपुर क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम पिपरिया पटेल फलिया में अवैध शराब होनें की सूचना पर पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी धनसिंह पिता रत्‍तु 46 साल निवासी ग्राम पिपरिया पटेल की दुकान से करीबन 120 बॉटल बीयर एवं 65 नग गोवा व्‍हीस्‍की के विधिवत जप्‍त कर आरोपी धनसिंह को गिरफतार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
3- थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम डेकाकुण्‍ड में अवैध शराब होनें की सूचना पर पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी राजु पिता दरियावसिंह 38 साल निवासी ग्राम डेकाकुण्‍ड के घर की सूक्ष्‍मता से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर के पीछे खेत में छुपाकर रखी करीबन 07 व्‍हीस्‍की की पेटीयां विधिवत जप्‍त कर आरोपी राजु को गिरफतार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
4- थाना उदयगढ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम सियाली में अवैध शराब होनें की सूचना पर पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सकरिया पिता मानिया 32 साल निवासी ग्राम सियाली के घर की सूक्ष्‍मता से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर के पीछे खेत में छुपाकर रखी करीबन 06 पेटी बीयर एवं देशी शराब की विधिवत जप्‍त कर आरोपी सकरिया को गिरफतार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस प्रकार जिलें में करीबन 1 हजार लीटर शराब कीमती 3 लाख रू0 एवं 01 होण्‍डा सिटी कार कीमती 5 लाख रू0 का जप्‍त किया गया है। इस प्रकार आचार संहिता दिनांक 28 नवम्‍बर से अबतक कुल 250 प्रकरणों में 252 आरोपियों को गिरफतार कर करीबन 5 हजार लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 60 हजार रू0 की जप्‍त की गई है, जिसमें 02 चार पहिया वाहन कीमती 8 लाख रू0 के भी जप्‍त करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है। अवैध शराब तस्‍करों के विरूद्ध जिलाबदर/एनएसए की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाकर इसी प्रकार आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.