जैन श्वेतांबर तेरांपथ समाज संस्कार निर्माण शिविर आयोजित

0

झाबुआ- जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा व महिला मंडल झाबुआ द्धारा ज्ञानशाला के बच्चो मे संस्कार निर्माण हेतु शिविर का आयोजन शुकवार को स्थानीय लक्ष्मीबाई स्थित तेरापंथ सभा भवन मे साघ्वीश्री कीर्तीलताजी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य मे आयोजित किया गया। शिविर का उददेश्य भावी पीडी को सुंस्कारी, विनयवान बनना और बौद्धिक स्तर को किस प्रकार बढ़ावा देना। शिविर मे महाप्राण ध्वनी,नमस्कार मुद्राए, ध्यान आदि के प्रयोग किए गए और प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक स्तर को जागृत करने का प्रयास किया गया और बच्चो मे संस्कार निर्माण की जानकारी दी गई । साध्वीश्री श्रेष्ठप्रभाजी ने रीढ़ की हडडी को सीधा रखने से क्या लाभ होता है जानकारी दी व जीवन जीने की कला से लेकर अलसुबह उठने से क्या लाभ होते है विस्तार से बताया। साध्वी पूनमप्रभाजी ने क, ख , ग, घ, ड मत करो झगड़ा, झगड़ा करने वाला कोई होता न बड़ा आदि अक्षरो के माध्यम से संस्कारों की जानकारी दी। ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे ऐंजल गादिया, सिद्धम श्रीमाल, खुशी कोठारी, सयोनी कांसवा विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.