जेईई की परीक्षा में अलीराजपुर जिले से 22 विद्यार्थियों का चयन

- Advertisement -

अलीराजपुर। आयुक्त आदिवासी विकास मप्र भोपाल, कलेक्टर अलीराजपुर एवं संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास इन्दौर के दिशा निर्देश अनुसार सहायक आयुक्त आदिवसी विकास अलीराजपुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्राचार्यो को जेईई एंड एआईपीएमटी में छात्र छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन करवा कर जिला स्तर से शासकीय उत्कृष्ट उमा वि अलीराजपुर, जोबट एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर में कोचिंग प्रारंभ की गई थी तथा गुरूकुल मुंबई से भी ऑनलाइन कोचिंग करवाई जाकर जिले के कुल 22 छात्र छात्राएं जेईई 2016 की परीक्षा में चयनित हो कर जिले का नाम रोशन किया हैं।जिसमें शा.उत्कृष्ट उमावि अलीराजपुर के 3, उत्कृष्ट उमावि जोबट 4, उत्कृष्ट उमावि चन्द्रशेखर आजाद नगर 4, उत्कृष्ट उमावि उदयगढ़ 2 एवं उमावि नानपुर 4, उमावि बोरखड़ 4 एवं उमावि आम्बुआ से एक छात्र छात्रा चयनित हुए हैं। तथा जेईईएडवांस 2016 के आवेदन ऑनलाइन प्रारंभ किए हैं जिसकी सूचना सभी प्राचार्ये को दी गई है।